बलौदाबाजार आगजनी हिंसा: 12 पर एफआईआर, 365 आरोपी गिरफ्तार, चालान पेश


बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के मामले में शुक्रवार को कोर्ट में चालान पेश किया गया. पुलिस ने 2 मामलों में 1325 पेज और 1200 पेज का चालान पेश किया. बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि इस मामले में अब तक 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या है बलौदाबाजार हिंसा
महकोनी गांव में 15 और 16 मई की दरमियानी रात अमर गुफा में जैतखाम काटे जाने के बाद सतनामी समाज का गुस्सा फूट गया. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन समाज के लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए और सीबीआई जांच की मांग की. इसी घटना को लेकर 10 जून को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में सभा की गई. जिसमें प्रदेशभर के सतनामी समाज के लोग शामिल हुए. सभा के बाद आक्रामक भीड़ ने बलौदाबाजार एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग लगा दी. सैकड़ों गाड़ियां फूंक दी गई

Exit mobile version