Balod: वेलेंटाइन डे से लापता थे युवक व युवती, 3 दिन बाद पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
Khabar Chhattisii Media
Balod
बालोद। प्रेमी जोड़े की लाश जंगल में पेड़ पर फांसी से लटकी मिली है। ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पुरुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं लोग इस शव को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों 14 नवंबर से बिना बताए घर से गायब थे। दोनों धमतरी शहर के रहने वाले हैं। मौके पर स्कूटी और बैग मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामेल की जांच कर रही है। युवक का नाम गगन मार्कण्डेय और युवती का नाम झरना देवांगन बताया जा रहा है। घटना पुरुर चौकी के गुरुर थाना क्षेत्र की है।