रायपुर मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ के विरोध में बजरंग दल का चक्काजाम, तेलीबांधा थाने के सामने सड़क पर हवन

NH की ओर डायवर्ट हुआ ट्रैफिक

रायपुर। छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद राजधानी में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मॉल में दर्ज एफआईआर के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तेलीबांधा थाना के सामने चक्काजाम कर दिया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हवन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर 2 एएसपी, 4 सीएसपी और 12 से अधिक थाना प्रभारियों समेत बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर हसौद और एयरपोर्ट की ओर से रायपुर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को तेलीबांधा चौक के पास नेशनल हाईवे की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। ट्रैफिक डायवर्जन के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा ने मॉल में तोड़फोड़ के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि सजावट को हुए नुकसान पर इतना बड़ा एक्शन गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य मामलों में कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि यदि पुलिस समय पर निष्पक्ष कार्रवाई करती तो छत्तीसगढ़ बंद और आज का प्रदर्शन नहीं होता।

दरअसल, 24 दिसंबर को क्रिसमस से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ बंद के दौरान मैग्नेटो मॉल में 30 से 40 लोगों के घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप है। मॉल प्रबंधन के अनुसार, लाठी-डंडे लेकर आए लोगों ने कर्मचारियों से धर्म और जाति पूछते हुए क्रिसमस सजावट, ट्री और अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाया। इस घटना में करीब 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 30 से 40 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version