तंत्र-मंत्र के नाम पर बैगा की बलि, तांत्रिक सहित परिवार के सदस्य गिरफ्तार

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिर्राभाठा में अंधविश्वास की एक खौफनाक घटना सामने आई है। तंत्र-मंत्र की क्रिया के दौरान एक बैगा की बलि दे दी गई। यह घटना सोमवार सुबह की है, जब गांव के ही तिहारू राम निषाद ने अपने घर में तंत्र क्रिया के लिए डौंडी से एक तांत्रिक को बुलाया था।

जानकारी के अनुसार, तिहारू राम ने गांव के बैगा पुनीत राम गोंड़ को अपने घर बुलाया। उसे नहलाने के बाद पूजा में बैठाया गया और कच्चा चावल दिया गया। इसके बाद, तंत्र क्रिया के नाम पर पुनीत राम की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस पूरी घटना में तांत्रिक और तिहारू राम के परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे। हत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। जब कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तांत्रिक ने उन्हें हथियार लेकर डराने और मारने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और तांत्रिक सहित तिहारू राम और उसके परिवार के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घर के अंदर बने पूजा कक्ष की तलाशी ली, जहां से एक भाला बरामद हुआ है। इसके अलावा पूजा स्थल पर चावल, नींबू, सिंदूर, अगरबत्ती, तंत्र-मंत्र की किताबें और अन्य सामग्री बिखरी हुई मिली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला अंधविश्वास के कारण हुई एक सुनियोजित हत्या का है। मृतक बैगा पुनीत राम गोंड़ गांव में पारंपरिक रूप से पूजा-पाठ और औषधीय जड़ी-बूटियों का कार्य करता था। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version