अतीक-अशरफ मर्डर के बाद बेचैन हुआ बाहुबली मुख्तार अंसारी, बांदा जेल में सुरक्षा बढ़ी, PAC तैनात

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार को हत्या कर दी गई. इस वारदात को तीन शूटर्स ने अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जा रहा है. जेलकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब यहां PAC के पहरे के साथ सिविल पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. ये लगातार चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं.

साथ ही जेल के मुख्य गेट पर PAC के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा जेल के अंदर बनी चौकी को भी अलर्ट किया गया है. जेल अधीक्षक का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. अब किसी को कोई छुट्टी भी नहीं दी जाएगी.

Exit mobile version