हृदेश केसरी@बिलासपुर। जेके इंजीनियरिंग कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज के छात्र सड़क जर्जर होने के कारण इतने परेशान है कि आए दिन दुर्घटना का डर बना रहता है। कई बार दुर्घटना हो चुकी है, क्योंकि छोटा सा पेज जो मुरूम और पत्थर सड़क पर डाला गया है। जिसके कारण छात्रों को वाहन चलाने में काफी समस्या आती है। सैकड़ों के तादाद पर छात्र सड़क से आना जाना करते हैं, जबकि निगम प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग इस रोड को डामरी कारण क्यों नहीं कर रही है। यह समझ के पड़े हैं,जबकि कॉलेज प्रशासन कलेक्टर को सड़क के डामरीकरण के लिए पत्र लिखा गया है। मगर उस पर अभी तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है। छात्रों का कहना है कि डामरीकरण नहीं होता है तो आने वाले समय में परेशान छात्रों द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।
बदहाल सड़क-परेशानी का सबब, चलना तक हुआ दुस्वार, कॉलेज के छात्र परेशान
