गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के ग्राम खोखसा में संचालित सरकारी स्कूल काफी बदहाल है। स्कूल पहुंचने का मार्ग काफी खराब हो गया है जबकि चाहरदिवारी का निर्माण नहीं होने से स्कूल की जमीन पर बेजा कब्जा हो रहा है। खेल मैदान का समतलीकरण नहीं होने से खेलकूद का भी आयोजन नहीं हो पा रहा है। वहीं बिजली फिटिंग नहीं होने से स्कूल प्रबंधन भी काफी परेशान है।
चैतरफा समस्याओं से घिरा खोखसा का हाई स्कूल
जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत खोखसा का हाई स्कूल चैतरफा समस्याओं से घिरा हुआ है। प्रशासनिक उदासीनता की मार झेल रहे इस स्कूल में पहुंच मार्ग नहीं होेने से स्कूली छात्रों के साथ ही शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं स्कूल में बाउंड्रीवाॅल का निर्माण नहीं हो सका है। जिसके चलते स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा होता जा रहा है। मैदान का समतलीकरण नहीं होने से खेल संबंधी गतिविधियां संपन्न नहीं हो पा रही है,जिससे छात्रों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैै
बिजली की समस्या प्रमुख समस्या बनकर उभरी
स्कूल में बिजली की भी समस्या प्रमुख समस्या बनकर उभरी है। विद्युत फिटिंग नहीं होने के कारण स्कूल प्रबंधन काफी परेशान है। अपने स्तर पर फिटिंग कर पंखा सहित बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। स्कूल में मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा विभाग के साथ ही कलेक्टर को अवगत कराया गया है बावजूद इसके इस दिशा में किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा।
प्रशासन को आगे आने की जरुरत
स्कूल में मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को आगे आने की जरुरत है ताकी छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी सहुलियत हो सके और सरकारी शिक्षा का स्तर उपर उठ सके।