सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़े बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को जमीन नामांतरण के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने ACB को शिकायत दी थी कि तहसील कार्यालय में पदस्थ जुगेश्वर राजवाड़े उससे नामांतरण की फाइल पास करने के बदले 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद रविवार को ACB की टीम ने योजना बनाकर तहसील कार्यालय में छापा मारा। जैसे ही पीड़ित ने आरोपी बाबू को पैसे दिए, टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
ACB की टीम ने आरोपी को एक बंद कमरे में पूछताछ के लिए रखा है, जहां उससे रिश्वतखोरी से जुड़ी और जानकारी ली जा रही है। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और अन्य कर्मचारी भी सकते में आ गए। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। ACB की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सक्रियता बढ़ी है।