बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में थे शामिल


मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ही बड़ी राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। शनिवार की रात शहर के बांद्रा इलाके में NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई। इस फायरिंग के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद लीलावती अस्पताल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि कर दी। बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के ऑफिस के पास ही गोली मारी गई है। पुलिस ने अभी तक दो बदमासों को हिरासत में भी ले लिया है, जबकि एक बदमाश की तलाशी की जा रही है।

Exit mobile version