अय्याज तंबोली केंद्र में संभालेंगे बड़ा ओहदा..DOPT ने चीफ सिकरेट्री को भेजा पत्र

रायपुर। 2009 बैच के IAS अय्याज तंबोली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। इस संदर्भ में DOPT ने चीफ सिकरेट्री को पत्र भेज दिया है। अय्याज तंबोली केंद्र में बड़ा ओहदा संभालेंगे। उन्हें कैबिनेट सेक्रेटिएट में डायरेक्टर बनाया गया है। डीओपीटी की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक उन्हें तीन सप्ताह के भीतर ज्वाइन करना होगा।

Exit mobile version