Ayodhya Deepotsav 2024: 25 लाख दीप से जगमग हुआ अयोध्या


अयोध्या। राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर राममंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीतांबर धारण करेंगे. पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र में ही रामलला का शृंगार होगा. दीपावली के लिए ख़ास तौर पर रामलला का डिज़ाइनर वस्त्र तैयार किया गया है. पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई है. कई लड़ियों की माला और आभूषणों से रामलला का शृंगार किया जाएगा. पीला रंग शुभ माना जाता है और रेशमी वस्त्र को भी शुभ माना गया है. गुरुवार को दिवाली होने की वजह से भी रामलला पीले वस्त्र में दर्शन देंगे.
 
राम की पैड़ी पर दीये जलना शुरू

अयोध्या नगरी आज नया कीर्तमान स्थापित करेगी. 25 लाख दीयों से सरयू तट जगमग होंगे. इसी क्रम में राम की पैड़ी पर दीयों का जलना शुरू हो गया है. 
 

Exit mobile version