Corona का खौफ, घर-घर पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग, जुटा रहे ये जानकारियां

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Corona)शहर नगर निगम के 48 वार्डों में कोरोना लक्षण के सर्वे का कार्य गुरुवार को शुरू

हुआ।

सात सदस्यीय दल घर-घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों से जानकारी हासिल कर रहे हैं।

सर्वे दल में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य सहायिका के साथ एक पुलिस कर्मी भी शामिल है।

सर्वे दल सुबह से ही वार्डों में पहुंचकर अपने कार्य प्रारंभ कर दिए हैं।

Ambikapur news: विदेश में खेलने का था सपना, आज खेतों में कर रही धान की रोपाई, आखिर क्या है मजबूरी, देखिए

दल में शामिल शिक्षिका कविता निर्मल जान ने बताया कि सर्वे में परिवार के सभी सदस्यों की थर्मल मशीन से ताप

(Corona)नापने के साथ सर्दी खांसी और बुखार के संबंध में जानकारी ले रहे हैं।

Chhattisgarh news:  सुगंधित फूलों और मीठे फलों से भरा होगा छत्तीसगढ़ का राम-मार्ग, पर्यटक तीर्थ के
साथ जैव विविधता का भी ले सकेंगे लुत्फ

जिस घर में बुजुर्ग अकेले रहते हैं,

(Corona)उन तक दवा व अन्य सामान पहुँचाने  के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दे रहे है।

Exit mobile version