रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए ‘औषधि दर्पण’ नाम का एक नया डिजिटल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने तैयार किया है।
इस ऐप की मदद से अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, मांग, भंडारण और वितरण की निगरानी अब रीयल-टाइम में की जा सकेगी। इससे यह तय होगा कि दवाएं समय पर और सही मात्रा में मरीजों तक पहुँचें। साथ ही दवाओं की समाप्ति तिथि और बर्बादी पर भी नजर रखी जा सकेगी।
‘औषधि दर्पण’ ऐप में GPS ट्रैकिंग की सुविधा भी है, जिससे यह देखा जा सकता है कि दवाएं किन इलाकों तक पहुँच रही हैं, खासकर दूर-दराज और आदिवासी क्षेत्रों में। इस ऐप के जरिए राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर दवाओं से जुड़ा पूरा डेटा एक जगह देखा जा सकता है, जिससे प्रशासन को तेजी से सही फैसले लेने में मदद मिलती है।
CGMSCL की प्रबंध निदेशक पद्मिनी भोई ने बताया कि यह ऐप दवा वितरण प्रणाली को पारदर्शी और जिम्मेदार बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है और इसे सभी सरकारी अस्पतालों में लागू कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए लोग https://dpdmis.in पर भी जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।