चुनाव से पहले ऑडियो और वीडियो वायरल हो सकते है : भूपेश बघेल

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चुनाव प्रचार के दौरान आज  जिले के ग्राम भीभोरी पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की घोषणाओं को लेकर आमसभा को अवगत कराया। वहीं कहा कि कांग्रेस किसान हितैषी सरकार है, जो किसानों के हित में काम करती है । उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ  प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित जिले के कांग्रेस पार्टी के  पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने  आरोप लगाने वाले वीडियो वायरल  को लेकर कहा कि चुनाव से पहले और भी ऑडियो और वीडियो वायरल हो सकते हैं। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आने के लिए विधायकों के खरीद फ़रोख़्त भी कर सकती हैं। पाटन विधानसभा में काका और भतीजे की लड़ाई को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि रिश्ते में हम उसके बाप लगते हैं ।

Exit mobile version