कोलकाता। रामनवमी पर कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में रैली के दौरान पत्थरबाजी हुई। भाजपा नेता और सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि रैली में भगवा झंडा ले जाने पर गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए और हिंसा हुई।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया। कोलकाता पुलिस ने जवाब में कहा कि रैली की कोई परमिशन नहीं ली गई थी और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। सुकांत मजूमदार ने कहा कि,
रामनवमी पर हिंदुओं की एकजुटता से सिस्टम हिल गया है। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अगले साल और भी बड़ी रैली निकालेंगे।
बंगाल में हाई अलर्ट
रामनवमी के मौके पर पूरे राज्य में 2500 से ज्यादा रैलियां निकाली गईं। पुलिस और ड्रोन की मदद से निगरानी रखी गई। कुछ इलाकों में हिंसा की छोटी-मोटी घटनाएं भी हुईं। रामनवमी अब बंगाल की राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा और विहिप ने कई जगह बड़े आयोजन किए। विपक्ष का आरोप है कि ममता सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, वहीं सरकार कह रही है कि कानून-व्यवस्था को संभालने की पूरी कोशिश की जा रही है।