अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस अधिकारियों पर हमला, बिलासपुर रेफर


गोपाल शर्मा@जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर शिव चंद्रा के साथ ग्राम सिमरिया जा रहे थे. पुलिस को गांव में अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी. थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर गांव पहुंच ही रहे थे कि रास्ते में उन पर 1 दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया लाठी डंडे से किए गए हमले में दोनों पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल अधिकारियों को बिलासपुर चिकित्सालय भिजवाया. इस घटना के बाद आसपास के थानों से पुलिस बल को पामगढ़ बुला लिया गया है.

Exit mobile version