Hampi Utsav में कैलाश खेर पर अटैक, स्टेज पर दो लड़कों ने फेंककर मारी बोतल, पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली। कैलाश खेर हम्पी उत्सव में अपनी गायिकी का जादू बिखेर रहे थे. लेकिन दो लड़के कन्नड़ गाने की मांग करने लगे. गाने की मांग करते हुए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंक दी.

जानकारी के मुताबिक, कैलाश खेर हम्पी उत्सव में अपनी गायकी का जादू बिखेर रहे थे. लेकिन दो लड़के कन्नड़ गाने की मांग करने लगे. गाने की मांग करते हुए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंक दी. ये हादसा रविवार को हुआ. बोतल फेंकने के आरोप में दोनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. 

Exit mobile version