कांग्रेस नेता और साथियों पर हमला, पुलिस ने शुरु की जांच

रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में देर रात हुई एक बड़ी वारदात ने सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष दीपा बग्गा के पुत्र प्रियेश, कांग्रेस प्रवक्ता सार्थक शर्मा, टंडन डेयरी के संचालक मोलू टंडन और उनके दोस्त राजीव पर आर्क रेस्टोरेंट के संचालक सन्नी रिजवानी व उसके करीब 10 स्टाफ ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने डंडे, बल्लियों और धारदार हथियारों से हमला किया। घटना में राजीव और प्रियेश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत विद्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जो देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने से हालात बिगड़ते चले गए।

घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version