रायपुर में बिजली विभाग का असिस्टेंट इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ा गया

25 हजार रुपए की मांग की थी, ACB ने रंगे हाथों दबोचा
रायपुर। बिजली कनेक्शन के बदले रिश्वत मांगना एक असिस्टेंट इंजीनियर को भारी पड़ गया। रायपुर के चंगोराभाठा जोन में पदस्थ प्रवीण साहू को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार आवेदनकर्ता बी. शिवाजी राव ने थ्री-फेस बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इंजीनियर प्रवीण साहू ने इसके बदले 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। परेशान होकर शिवाजी राव ने ACB को इसकी शिकायत की। ACB ने शिकायत की जांच के बाद शिवाजी को पैसे देकर भेजा। जैसे ही प्रवीण साहू ने ऑफिस के बाहर पैसे लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इंजीनियर की गिरफ्तारी से बिजली विभाग में हलचल मच गई है। ACB ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version