जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार तड़के पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवनानी अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) में भाग लेने के लिए यहां आए थे। तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें पटना के पीएमसीएच स्थित इंदिरा गांधी कार्डियोलॉजी संस्थान में भर्ती कराया गया। देवनानी को जयपुर लाने और यहां इलाज की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। पटना से विशेष विमान के जरिए देवनानी को राजस्थान लाया जा रहा है।
बैठक के दौरान सीने में हुआ तेज दर्द
देवनानी पटना में पीठासीन अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग ले रहे थे। बैठक के दौरान ही उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। तुरंत उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (IGIMS) ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत में सुधार है और चिंता की कोई बात नहीं है।
Advertisement
देवनानी ने राजस्थान वापस जाने की जताई इच्छा
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि 85वें एआईपीओसी में शामिल होने आए देवनानी की हालत अब बेहतर है और उन्होंने राजस्थान वापस जाने की इच्छा जताई है। यादव ने कहा, ‘‘राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को सुबह बेचैनी महसूस होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अब वह ठीक हैं।’’ यादव ने कहा कि देवनानी की इच्छा के अनुसार उन्हें राजस्थान वापस ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।