विधानसभा 14 नवंबर से, 628 सवाल लगाए विधायको ने; धान-घोटाले में घिरेंगे मंत्री

रायपुर। नए विधानसभा भवन में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह सत्र 14 से 17 दिसंबर तक चार दिन चलेगा। पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ विजन पर चर्चा होगी।

चार दिन तक चलने वाले इस सत्र में साय मंत्रिमंडल को कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों द्वारा कड़ी बहस का सामना करना पड़ेगा। मंत्रियों से सवाल-जवाब के लिए विधायकों ने कुल 628 प्रश्न दिए हैं। इनमें से 604 सवाल ऑनलाइन माध्यम से और 24 ऑफलाइन तरीके से लगाए गए हैं। 

लॉ एंड ऑर्डर, धान और सड़क पर घिरेंगे मंत्री

सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, सड़कों की स्थिति और राशन वितरण में गड़बड़ियों पर सबसे अधिक चर्चा होगी। इसके चलते नया विधानसभा भवन तीन दिन तक गर्मागर्म बहस और सियासी टकराव का केंद्र बनेगा।

Exit mobile version