पहलगाम हमले में शामिल थे आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा, स्केच जारी

नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में बड़े खुलासे हुए हैं। हमले में शामिल तीन आतंकियों के नाम और स्केच सामने आए हैं। इनके नाम हैं आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा। हमले के समय ये सभी सेना की वर्दी में थे, जिससे लोग उन्हें सुरक्षाकर्मी समझ बैठे। 

हमले में कानपुर के शुभम की मौत हो गई। शुभम अपनी पत्नी एशान्या के साथ बैसारन घाटी घूमने गए थे। एशान्या ने बताया कि अचानक पहाड़ी से 12 से 15 आतंकी निकले और शुभम से पूछा  “मुसलमान हो या हिंदू?” फिर उन्होंने शुभम को कलमा पढ़ने को कहा। शुभम चुप रहे तो आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। गोलियां चलाने के बाद आतंकियों ने कहा, कि “जाकर सरकार को बता देना कि हमने हमला किया है।” 

पल्लवी, जो अपने पति रंजन और बेटे के साथ छुट्टियां मनाने आई थीं, उन्होंने बताया कि एक आतंकी ने कहा  कि  “जाओ, तुम्हें नहीं मारते। जाकर मोदी को बता देना।” पल्लवी ने उनसे कहा, कि  “अब मैं क्या करूंगी? मुझे भी मार दो।” लेकिन आतंकी ने उसे छोड़ दिया। हमले के बाद सेना और सुरक्षा बल लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकियों की पहचान के लिए पीड़ितों की मदद से स्केच बनाए गए हैं। हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ दिया और भारत लौट आए हैं।

Exit mobile version