ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

ASI ने पुलिस बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या: बालोद में पंखे से झूलता मिला शव, कारण स्पष्ट नहीं

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पुलिस बैरक में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) हीरामन मंडावी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह लगभग 7:30 बजे जब जवान बैरक में पहुंचे तो उन्होंने एएसआई को पंखे से लटका पाया। तत्काल साथियों ने उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिखलकसा मॉर्च्युरी भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हीरामन मंडावी मूल रूप से दुर्ग जिले के बोरसी के रहने वाले थे और उनका परिवार वहीं रहता है। वे लंबे समय से बालोद जिले में पदस्थ रहे और यातायात विभाग समेत कई थानों में सेवाएं दे चुके थे। सात महीने पहले ही उनका ट्रांसफर अर्जुन्दा से दल्लीराजहरा थाने में हुआ था।

सहकर्मियों के अनुसार, शुक्रवार देर रात तक वे थाने में काम कर रहे थे और करीब 11 बजे अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह कुछ जवान नहाकर लौटे तो उन्होंने उन्हें पंखे से लटका हुआ देखा। मामले पर दल्लीराजहरा सीएसपी चित्रा वर्मा ने बताया कि हीरामन मंडावी पुलिस बैरक में ही रह रहे थे और उसी कमरे में उन्होंने फांसी लगाई। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button