रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, धारा 307 जोड़े जाने के लिए मांग रहा था 30 हजार घूस


रायपुर।  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने सहायक उप निरीक्षक ASI और उसके सहयोगी को रिश्‍वत लेते पकड़ा है। ASI और उसका सहयोगी एक मामले में आरोपी को फंसाने के लिए उस पर धारा 307 जोड़े जाने के लिए प्रार्थी से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

CG News: जानकारी के अनुसार ग्राम सूरता, थाना रामानुजनगर के रहने वाले ने प्रार्थी शिवमंगल सिंह ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के कार्यालय में शिकायत की थी, कि ग्राम सूरता में प्रार्थी के भाई को टंगिया से सिर पर मारने एवं गंभीर चोट आने की घटना पर थाना रामानुजनगर में अपराध कमांक 93/2024 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत दर्ज किया गया था। अपराध की विवेचना सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा किया जा रहा है।

Exit mobile version