उप मुख्यमंत्री अरुण साव की घोषणाओं को पूरा करने मिली मंजूरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग के अधीन राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने लोरमी नगर पालिका के तीन विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक की राशि मंजूर की है।
यह राशि उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा लोरमी प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए स्वीकृत की गई है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को SUDA द्वारा परिपत्र जारी कर दिया गया है।
मंजूर राशि का विवरण इस प्रकार है:
- वार्ड क्रमांक-13 में बाबा घाट के पास मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण के लिए 1.83 करोड़ रुपए
- नगर पालिका कार्यालय के पास उद्यान निर्माण के लिए 1.81 करोड़ रुपए
- वार्ड क्रमांक-3 ब्राह्मणपारा में मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण के लिए 1.70 करोड़ रुपए