रायपुर। धान खरीदी के अंतिम दिन DCM अरुण साव का बयान सामने आया है…धान खरीदी को लेकर सीएम ने स्पष्ट कहा है जो टोकन नहीं काटा पाए हैं उन्हें समय भी दिया गया है..सभी किसानों की धान खरीदी होगी ,उत्साह पूर्वक किसानों ने धान बेचा, जल्द कृषक उन्नति योजना की राशि उनके खातों पर जाएगी। पूरे कैलकुलेशन करने के बाद सभी किसानों को बचा हुआ राशि शीघ्र दिया जाएगा।
केंद्रीय बजट को लेकर कांग्रेस के बयान पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ऐसी बातों का कोई अंत नहीं है 10 सालों में देश ने प्रगति की ओर बढ़ा है।
हर एक क्षेत्र में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मतलब आर्थिक रूप से मजबूत होना है। लोगों को गरीब देश से बाहर लाने का काम , मूलभूत सुविधाओं को पूर्ति करने का काम है। युवाओं के हाथों में रोजगार देने का काम और आधोसरंचना का काम समाहित है। देश का संपूर्ण विकास हर वर्ग का विकास सबका साथ सबका विकास के दिशा में आगे बढ़ रहा है।
धमतरी बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ पर अरुण साव ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.. जो बातें आयी है पार्टी उस पर संज्ञान लेगी..वही धमतरी कांग्रेस प्रत्याशी का नामंकन रद्द और कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि अपनी असफलता को छिपाने के लिए कांग्रेस बीजेपी पर ठीकरा फोड़ते हैं..चुनाव हारते हैं तो Evm हरा दिया।