प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ/बलौदाबजार। (Arrested For Taking Bribe) एंटी करप्शन ब्युरो ने बीईओ ऑफिस में पदस्थ बाबू रमनाथ बंजारे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुर्व ब्लाक शिक्षा अधिकार के पेंशन को लेकर 2 लाख 35 हजार के रिश्वत की मांग बाबू के द्वारा की गई थी।
Balod: गजराज का उत्पात! जिले के इन इलाकों में मचाया जमकर उत्पात, फसलों और मकानों को पहुंचाया नुकसान
(Arrested For Taking Bribe) पुर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पुत्र स्वाधीन शर्मा ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। (Arrested For Taking Bribe) एं इस शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है।