बलरामपुर। (Arrest) जिले में 65 बोरी यूरिया खाद की तस्करी करते हुए पुलिस ने पिकअप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले में एसपी रामकृष्ण साहू ने अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सरहदी थानों को निर्देश दिया है। एसपी के निर्दश पर एएसपी सुशील नायक के नेतृत्व में यूपी की सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में मुखबिर की तैनाती की गई है।
बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पिकअप वाहन जिसका नंबर UP T 64 T 9444 है। अवैध रूप से यूरिया खाद यूपी से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी में हैं।
(Arrest) मुखबिर की सूचना पर तैनात उपनिरीक्षक ने अन्य स्टाफ के साथ उस क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी। इस दौरान यूपी की ओर से आ रहे वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में चालक जवाब देने में आनाकनी कर रहा थी। पूछताछ में उसने अपना नाम सुशील कुमार गुप्ता बताया। जो कि सोनभद्र जिला का रहने वाला है।
कड़ाई से पूछताछ में उसने पिकअप वाहने में 65 बोरी यूरिया खाद के लोड होने की जानकारी पुलिस को दी। जिसकी कीमत 17 हजार रुपए बताई गई। जो कि छत्तीसगढ़ में खपाने को ला रहा था। चालक के पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज भी नहीं मिला। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर अपराध क्रमांक 185/ 21 धारा 3,7(2) आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज गया।