घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, मारपीट करने वाले चौथे आरोपी की गिरफ्तारी, आरोपी को भेजा गया जेल

एस डी ओ पी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी जारी

नितिन@रायगढ़. एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ व सीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा टीआई प्रवीण मिंज क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये असमाजिक तत्वों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है । घर में घुसकर महिला से छेड़खानी व मारपीट कर उत्पात मचाने वालों की धरपकड़ के लिये टीआई घरघोड़ा लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी. इस मामले में एक और आरोपी कैलाश महंत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

छेड़खानी व मारपीट के संबंध में पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर 22 अप्रैल की रात्रि घर में घुसकर महिला के पति के साथ मारपीट और महिला के साथ छेड़खानी कर घर के बाइक को तोड़फोड़ के संबंध में धारा 147, 148, 294, 506, 323, 427, 354-क, 458 IPC+ 149 IPC 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया था । घटना के बाद से आरोपीगण फरार थे, जिनकी पतासाजी गिरफ्तारी के लिये लगाये मुखबिरों से जानकारी लेकर दिनांक 22 मई को 3 आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था. आरोपियों की दबिश दौरान आज दिनांक 29 मई 22 को आरोपी कैलाश महंत पिता रविदास महंत को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

मामले में गिरफ्तार आरोपियों से मारपीट में प्रयुक्त डंडा, लोहे का राड, धारदार तलवार नुमा हथियार की जब्ती पर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा 149 आईपीसी की धारा जोड़ा गया है।

Exit mobile version