रवि तिवारी@गरियाबंद। (Arrest) पीपरछेड़ी पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376(2) भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
(Arrest)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामला पीपरछेड़ी क्षेत्र का है। 17 अक्टूबर को नाबिलग के पिता ने थाने पहुंचकर बेटे की भगा ले जाने की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
(Arrest)जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई। जांच के बीच पुलिस को मुखबिस से सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म की बात स्वीकार की। जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।