कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार..यहां से हुई गिरफ्तारी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर है। प्रयागराज कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस युवक की पहचान आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। आयुष ने ‘नासिर पठान’ के नाम से कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

यूपी पुलिस ने पूर्णिया के भवानीपुर से आयुष को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद से यूपी पुलिस धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी की कोशिश में लग गई थी।

Exit mobile version