पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा, विदेश भागने के फिराक में था आरोपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या मामले में ठेकेदार का भाई और मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा हैं…इसके साथ ही इस हत्याकांड मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश विदेश भागने के फिराक में था।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार हत्याकांड में अन्य आरोपियों के शामिल होने की भी आशंका है। फिलहाल, पकड़े गए सभी आरोपियों से पुछताछ जारी है।

Exit mobile version