गाय की बछिया को मारकर खाने वाले 6 गिरफ्तार.

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के ग्राम पाटन से गाय की बछिया को मारकर खाने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया…घटना 24 दिसम्बर की बताई जा रही है। प्रार्थी ने शंकरगढ़ थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया कि बेटी की शादी में देने का बोलकर गाय की बछिया को ले गया, फिर उसको मारकर खा गए। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई। इधर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version