सेना बोली- बॉर्डर पर पूरी तरह शांति,भारत-पाकिस्तान DGMO की बातचीत 12 बजे

दिल्ली। 11 मई की रात पाकिस्तान की ओर से कोई हरकत नहीं की गई। सेना ने सोमवार सुबह कहा- बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह शांति रही। कोई भी घटना सामने नहीं आई। राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर से लगे इलाकों में 11 मई से हालात नॉर्मल हैं। बाजार खुलने लगे हैं और सामान्य गतिविधियां शुरू हो गई हैं।

रविवार की रात भारत और पाकिस्तान की सीमा पर पूरी तरह से शांति रही। भारतीय सेना ने सोमवार सुबह बताया कि जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर कोई भी गोलीबारी या संदिग्ध हरकत नहीं हुई। राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में भी हालात सामान्य हो चुके हैं। बाजार खुल रहे हैं और लोग सामान्य जीवन में लौट रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को संघर्षविराम (सीजफायर) हुआ था। इसके बाद आज 11 मई को दोपहर 12 बजे दोनों देशों के सैन्य अधिकारी (DGMO) आपस में फोन पर बातचीत करेंगे। इसमें कोई तीसरा देश शामिल नहीं होगा।

सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने पहले 12 एयरबेस से ड्रोन अटैक की कोशिश की थी। इससे पहले 10 मई की शाम तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अपने लक्ष्य में सफल रहा है। यह ऑपरेशन 7 मई से चल रहा था। इस दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 भारतीय जवान और 2 बीएसएफ जवान शहीद हुए, जबकि 60 घायल हुए। 27 आम नागरिकों की भी जान गई है।

अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। जम्मू के अखनूर और जैसलमेर में सोमवार सुबह बाजार खुले और लोगों की भीड़ दिखी। पंजाब के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज भी खुल गए हैं, हालांकि बॉर्डर से सटे कुछ इलाकों में अभी स्कूल बंद हैं। अमेरिका ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की शांति नीति की तारीफ की है और बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की अपील की है।

Exit mobile version