कुपवाड़ा में सेना को बड़ी सफलता, आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त; हथियारों का जखीरा बरामद

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हफरूदा इलाके में सेना ने आतंकियों के एक ठिकाने को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सेना की 02 राजपूत यूनिट ने शनिवार सुबह विशेष सूचना के आधार पर द्रुड जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था।

जानकारी के मुताबिक, यह भूमिगत आतंकी ठिकाना हफरूदा के द्रुड जंगल में बनाया गया था। यह इलाका गुलाम जम्मू-कश्मीर की ओर से घुसपैठ करने वाले आतंकियों के लिए घाटी के भीतर जाने का अहम मार्ग माना जाता है। तलाशी के दौरान जवानों को एक आरपीजी, आरपीजी ग्रेनेड, एक असॉल्ट राइफल, एक पिस्तौल और अन्य साजो-सामान मिला।

अधिकारियों का कहना है कि संभवतः आतंकियों को सुरक्षाबलों की कार्रवाई की भनक लग गई थी, जिसके चलते वे मौके से भाग निकले। बरामद हथियार इस बात की पुष्टि करते हैं कि ठिकाने का इस्तेमाल किसी बड़ी आतंकी साजिश के लिए किया जा रहा था।

सेना ने बरामदगी के बाद ठिकाने को पूरी तरह नष्ट कर दिया। साथ ही, जंगल में आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान जारी रखा गया है। सेना के अनुसार, इस कार्रवाई से सीमा पार से हो रही घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को करारा झटका लगा है।

स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि बरामद हथियार और उपकरण घाटी में अशांति फैलाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते थे। सेना की यह सफलता न केवल एक बड़े खतरे को टालने में मददगार रही है, बल्कि इलाके में आतंकियों के नेटवर्क को भी कमजोर करेगी।

Exit mobile version