सशस्त्र बल के जवान ने घरेलू विवाद में साले और साली की गोली मारकर हत्या की

कोरबा. जिले के हरदीबाजार क्षेत्र के गांव रलिया में बुधवार दोपहर करीब 12 से 12:30 बजे के बीच घरेलू विवाद में सशस्त्र बल के जवान तेजराम बिंझवार ने अपनी साली और साले को गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी तेजराम बिंझवार 13वीं बटालियन में तैनात है। उसने अपनी सर्विस इंसास राइफल से 17 साल की मदालसा और 35 साल के राजेश कुमार पर गोली चलाई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक आरोपी आरक्षक के रिश्ते में साली और चाचा ससुर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version