रायपुर में देहव्यापार का सिंडिकेट चलाने वाला सरगना चढा हत्थे, महिला दलाल सहित 17 दलाल अब तक हो चुके गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोकेंटो ऐप की मदद से देहव्यापार का सिंडिकेट चलाने वाले मास्टर माइंड को पश्चिम बंगाल से पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी का नाम जुगल कुमार राय बताया जा रहा है। आरोपी के सिंडिकेट में शामिल महिला दलाल समेत 17 आरोपियों पर पुलिस अब तक कार्रवाई कर चुकी है। आरोपी अलग-अलग राज्यों और विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाकर देहव्यापार करवाते थे। गिरोह में रायपुर, कवर्धा, अंबिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर और भिलाई के दलाल सक्रिय थे।

इस तरह खुला मामला

रायपुर के वीआईपी रोड में सड़क हादसा होने के बाद पुलिस ने इस सिंडिकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस ने हादसे के बाद विदेशी युवती को ग्राहक के साथ पकड़ा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने सब कबूल दिया। पुलिस ने मामले में पांच दिन तक जांच की और सिंडिकेट में शामिल 17 आरोपियों को अलग-अलग जिले में दबिश देकर पकड़ा। इन आरोपियों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी

Exit mobile version