मुंबई। अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. खार वेस्ट के मुरुगुन चॉल में रहने वाले शिवराज रामदास को मामले में गिरफ्तार किया गया है ड्रग्स केस से जुड़ी ये 19 वीं गिरफ्तारी है. NCB ने दावा किया है कि यही शख्स अरबाज को पहले चरस देता था. इसके बाद अरबाज इसे आर्यन को देते थे. रामदास को NCB ने क्रूज ड्रग्स मामले में पकड़े गए अपराधियों के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उनसे एनसीबी ने 8 से 10 घंटे पूछताछ की. अब पूछताछ के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान के ड्राइवर को एनसीबी ने समन किया. फिलहाल किंग खान के
NCB के गिरफ्त में अरबाज मर्चेंट का सप्लायर, इस केस में अब तक 19 वीं गिरफ्तारी, शाहरुख के ड्राइवर से पूछताछ खत्म
