रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन के संचालन को मंजूरी, जानिए स्टॉपेज और टाइम

रायपुर।  रायपुर सिविल स्टेशन से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन का संचालन मंजूर किया है। इसके संबध में रेलवे बोर्ड और मंत्रालय के आदेश जारी किया गया है। डायरेक्टर कोचिंग संजय आर  नीलम के आदेशानुसार यह ट्रेन रायपुर से 9 बजे छूटकर नवा रायपुर के सीबीडी होकर 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। इसके स्टापेज आरवी ब्लाक हट, मंदिर हसौद ,उद्योग नगर, सीबीडी,मेला ग्राउंड केंद्री और अभनपुर होंगे। 

नीलम ने कहा है कि ट्रेन उद्घाटन की तारीख की सूचना जल्द दी जाएगी। मेमू ट्रेन सुबह और शाम दो फेरे लगाएगी। रेलवे ने रायपुर से अभनपुर तक मेमू ट्रेन का किराया 10 रुपए रखा है। यह ट्रेन रायपुर, मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री होकर अभनपुर पहुंचेगी।

Exit mobile version