लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल, 6 इंस्पेक्टर सहित 34 पुलिस कर्मी नियुक्त…

भोपाल

लोकायुक्त पुलिस का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ हैं…रविवार को हुए फेरबदल में 6 इंस्पेक्टर सहित 34 पुलिस कर्मी नियुक्त किए गए हैं. इससे ठीक चार दिन पहले 4 डीएसपी 6 इंस्पेक्टर और 24 पुलिस कर्मियों को हटाया गया था. इसके बाद रविवार को पुलिस मुख्यालय ने 6 इंस्पेक्टर और 28 पुलिस कर्मियों को लोकायुक्त संगठन में नियुक्त की गई है. इसका आदेश भी जारी हो गया है.

दरअसल, भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बीच लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवालों के बीच लोकायुक्त पुलिस में यह फेरबदल हुआ है. बताया जा रहा है कि जानकारी लीक होने के आशंका के चलते यह फेरबदल किया गया है.

पुलिस मुख्यालय से जारी एक आदेश के तहत, छत्तीसगढ़ पुलिस के छह इंस्पेक्टर्स को लोकायुक्त संगठन में नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों में इंस्पेक्टर्स सक्तूराम मरावी, शशिकला मस्कुले, दिनेश कुमार भोजक, आनंद चौहान, जितेंद्र यादव और कार्यवाहक निरीक्षक बलराम सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, तीन पुलिस निरीक्षकों को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में नियुक्त किया गया है। इन निरीक्षकों में संजय शुक्ला, पंकज द्विवेदी और योगेंद्र सिसोदिया शामिल हैं, जो पहले जीआरपी इंदौर और इंदौर पुलिस बल में तैनात थे।

Exit mobile version