मुंबई। अनुपमा शो के मेकर्स एक बार फिर मुश्किल में पड़ गए हैं. शो के सेट पर एक भयानक हादसा हुआ जिसके बाद क्रू के एक मेंबर की जान चली गई. क्रू मेंबर विनीत कुमार मंडल की 14 नवंबर को बिजली का झटका लगने से जान चली गई. 32 साल के विनीत शो में कैमरा अटेंडेंट के तौर पर काम करते थे. जब ये हादसा हुआ वो ड्यूटी पर ही थे.
लेकिन इसके बाद से शो के मैनेजेमेंट को लेकर प्रोड्यूसर और टीम पर आरोप लगने लगे हैं. माना जा रहा है कि सेट पर पर्याप्त इंतजाम ना होने की वजह से विनीत की जान गई. इस लापरवाही के लिए प्रोड्यूसर राजन शाही पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं.
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सेट पर मौजूद सुरक्षा सावधानी न बरतने के लिए मेकर्स और चैनल की आलोचना की. सुरेश ने शेयर किया कि “अनुपमा की शूटिंग पिछले कुछ सालों से हो रही है. हालांकि, 14 नवंबर को सेट पर एक घटना हुई, जिसमें हमारे एक कर्मचारी, 32 साल विनीत कुमार मंडल, जो कैमरा अटेंडेंट के रूप में काम करते थे, की शूटिंग के दौरान बिजली का झटका लगने से मौत हो गई.” सुरेश ने प्रोड्यूसर और चैनल पर घटना को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और दावा किया कि “चैनल, प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. गलत खबर फैलाई गई, लेकिन सेट पर हर बार ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और मजदूर बिजली के झटके से या सेट पर आग लगने से मर जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रोडक्शन हाउस और चैनल कुछ पैसे बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं करते हैं.” मृतक के परिवार को मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए और जांच की जानी चाहिए.”