आजमगढ़. आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक ISIS संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जो स्वतंत्रता दिवस पर हमले की योजना बना रहा था। उसकी पहचान सबाउद्दीन आजमी के रूप में हुई थी और वह आईएसआईएस के भर्तीकर्ता के सीधे संपर्क में था।
एटीएस ने आरोपी के पास से आईईडी बनाने की सामग्री भी बरामद की है। इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं। फिलहाल उससे एटीएस मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है।
दस्ते ने उसके मोबाइल फोन की तलाशी ली और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस द्वारा बनाए गए टेलीग्राम चैनल अल-सकर मीडिया के साथ उसके जुड़ाव के सबूत मिले।
फिलहाल आरोपी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का सदस्य है।
स्वतंत्रता दिवस की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), यूपी के निर्देश पर और अतिरिक्त डीजीपी, कानून व्यवस्था की निगरानी में एटीएस लगातार कट्टरपंथी तत्वों पर नजर रखे हुए है.
हमले की योजना बना रहा था आजमी
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर बिलाल नाम के शख्स से जुड़ने के बाद कॉन्टैक्ट नंबर सबाउद्दीन आजमी को दिया। बातचीत के दौरान बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी, जो आईएसआईएस का सदस्य है,
तभी आजमी आतंकी संगठन के अन्य सदस्यों के संपर्क में आया और वे मुजाहिदों पर की जा रही कार्रवाई का बदला लेने की योजना बना रहे थे।