एंटी नक्सल ऑपरेशन: जंगल से प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन और स्पाइक सहित अन्य सामान बरामद

कोंटा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों की टीम ने माओवादियों के प्रिंटिंग प्रेस के ठिकाने पर छापेमारी कर कई सामग्रियां बरामद की हैं। ऑपरेशन के दौरान, जवानों ने नवीन कैम्प गोमगुड़ा और जलेरगुड़ा के जंगल से प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन, स्पाइक और अन्य सामान बरामद किए। 

सुरक्षाबलों को नक्सलियों के छुपाए गए सामग्रियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला बल कोबरा 203 और सीआरपीएफ 241 की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के द्वारा बनाए गए स्पाइक भी बरामद किए, जिनका उद्देश्य सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था।

मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

2 मार्च को सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ एक मुठभेड़ हुई। डीआरजी के जवानों ने महिला नक्सली सहित 2 माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही, आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों ने सघन सर्च अभियान चलाया।

नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि और भी नक्सली मारे गए या घायल हुए होंगे। सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान जारी है। उन्होंने माओवादियों से अपील की कि वे हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। 

Exit mobile version