फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन के खिलाफ एक और शिकायत पहुंची थाना, पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर। बिलासपुर के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन पर एक और गंभीर आरोप लगा है। व्यवसायी सुरेश टुटेजा ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 2006 में उनके पिता भगतराम टुटेजा की मौत गलत इलाज की वजह से हुई थी।

सुरेश का कहना है कि उनके पिता को सिर्फ पेट दर्द था, लेकिन डॉक्टर जॉन ने उन्हें दिल का इलाज देना शुरू कर दिया। इससे हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। अब सुरेश ने लापरवाही से मौत का केस दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। डॉ. नरेंद्र जॉन पहले से ही फर्जी डिग्री और लापरवाही से मौत जैसे कई मामलों में घिर चुके हैं। अब पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की है।

Exit mobile version