India में एक और चीनी कंपनी कर रही वापसी, टीज किया अपना पहला फोन, सस्ते में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Honor भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है. कंपनी की भारत में जिम्मेदारी माध्व सेठ संभालेंगे, जो इससे पहले Realme को लीड कर रहे थे. माध्व ने एक टीजर के जरिए Honor India और अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है. Honor पहले भी भारत में मौजूद थी. उस वक्त ये चीनी ब्रांड Huawei का सब-ब्रांड थी.

हालांकि, ऑनर ने अब हुवावे को खुद से अलग कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी कंपनी चीन में ही बेस्ड है. कंपनी ने हाल में ही Honor Pad X9 लॉन्च किया है, जो एक एंड्रॉयड टैबलेट है.

रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड सितंबर में अपना फ्लैगशिप फोन Honor 90 भी भारत में लॉन्च कर सकता है. ऐसा लग रहा है कंपनी ट्विटर (X) पर अपने ब्रांड नेम को टीज कर रही है. Honor ने पहले H और फिर O को टीज किया है.

लॉन्च हो सकता है Honor X9a 

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारतीय बाजार में Honor X9a को लॉन्च कर सकती है. चूंकि, Honor Pad X9 को कंपनी ने हाल में ही भारत में लॉन्च किया है, तो Honor X9a दूसरा प्रोडक्ट हो सकता है. वहीं कंपनी का टीज किया सर्कुलर O सिंबल भी काफी हद तक X9a के कैमरा जैसा ही लगता है. हालांकि, ये सब अभी कयास का हिस्सा है. 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Honor X9a स्मार्टफोन चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है. कंपनी इसमें 6.67-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले दे सकती है, जो 800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है. 

फोन को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस Android पर बेस्ड Magic OS पर काम करता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो Honor X9a में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है.

इसके अलावा आपको 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें Wi-Fi, NFC, टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.1, फेस रिकग्निशन और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.

Exit mobile version