Ambikapur: ऑनलाइन मोड में होंगी वार्षिक परीक्षा, अधिसूचना जारी होते ही छात्रों में खुशी,एक दूसरे को खिलाई मिठाई

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। संत गहिरा गुरु सरगुजा विश्वविद्यालय में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के तर्ज पर इस वर्ष वार्षिक परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है..राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय को अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन मोड में वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं..अधिसूचना के जारी होते ही विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में भारी खुशी देखने को मिल रही है.

छात्र-छात्राएं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे हैं.. दरअसल छात्र-छात्राओं की मांग थी कि कोरोना महामारी के चलते जिस तरह ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन हुआ उसी तर्ज पर वार्षिक परीक्षा का भी आयोजन किया जाए..यही नहीं छात्र संगठन के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर कई बार सरगुजा विश्वविद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन भी किया गया था.

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर छात्रों ने की थी ऑनलाइन परीक्षा की मांग

इसके अलावा हालही दिनों में सरगुजा प्रवास पर पहुंची छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को भी छात्र संगठन ने ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी.

वहीं छात्र संगठन द्वारा लगातार मांग की जा रही जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को मंजूरी मिलने के बाद भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version