1 नवंबर से धान खरीदी की घोषणा, खरीदी व्यवस्था को लेकर तैयारी जोरों पर, हमारी सरकार इस बार 1.10 लाख मैट्रिक टन की होगी खरीदारी


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 नवंबर से धान खरीदी की घोषणा कर दी है। जिसके बाद खरीदी की व्यवस्था को लेकर के तैयारी जोरों से हैं।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि धान खरीदी को लेकर अधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक नंबर से धान खरीदी घोषणा कर दी है। उनके अनुरूप काम चल रहा है.

वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को 15 साल का मौका मिला था। 70 लाख मैट्रिक टन धान से ज्यादा खरीदी नहीं कर पाए, जबकि हमारी सरकार इस बार 1एक लाख 10 हजार मैट्रिक टन धान खरीदने जा रहे हैं ।

Exit mobile version