जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव का ऐलान, 4 अक्टूबर को रिजल्ट


नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में चुनाव होंगे जबकि हरियाणा में एक ही चरण में वोटिंग खत्म हो जाएगी. हरियाणा में भी विधानसभा की 90 सीटें हैं जबकि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नए परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों की संख्या 90 हो गई है. जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होंगे. दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजे 4 अक्टूबर को एक साथ सामने आएंगे. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं, अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार लोग विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे.

Exit mobile version