नई दिल्ली। भारत की अंजू भी फेसबुक प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान चली गई, जहां उसकी मुलाकात नसरुल्लाह नाम के एक मुस्लिम शख्स से हुई. बेटी की इस करतूत पर पिता गया प्रसाद थॉमस का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि जैसे ही अंजू भारत से पाकिस्तान गई, वैसे ही वो परिवार के लिए मर गई. बेटी के इस कारनामे पर दुख जताते हुए पिता ने कहा कि पूरे परिवार के लिए अंजू अब मर चुकी है.
बेटी पर क्या बोले पिता?
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने आगे कहा कि अब अंजू को भारत आने का कोई अधिकार नहीं है. अगर वो भारत आती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. अंजू ने जो भी काम किया वो गलत है और इस तरह का काम करने वाले सभी लोगों को सजा देनी चाहिए. गौरतलब है कि अंजू की शादी पहले भी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं. राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई. इस पर पिता ने कहा कि अब बच्चों पर अंजू का कोई हक नहीं है. पिता गया प्रसाद ने कहा कि भारत एक सम्मानित देश है, बेटी कृत से वे शर्मिंदा हैं और इसके लिए उन्होंने सरकार से माफी मांगी है.