रायपुर। राजधानी में साइबर ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में HPCL के मैनेजर से 33 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। ठगों ने टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर मैनेजर को अपने जाल में फंसाया और एक महीने के भीतर उनसे लाखों रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए।
पुलिस के अनुसार सड्डू के राजधानी विहार निवासी वेद प्रकाश बघेल (46) HPCL मंदिर हसौद में मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। कुछ समय पहले टेलीग्राम आईडी के माध्यम से उनसे एक कथित इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म से जुड़े लोगों ने संपर्क किया। आरोपियों ने खुद को प्रोफेशनल ट्रेडर बताते हुए शेयर बाजार और ऑनलाइन ट्रेडिंग में भारी मुनाफा दिलाने का दावा किया।
आरोपियों की बातों में आकर वेद बघेल ने 20 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 के बीच अलग-अलग बैंकों के खातों में किश्तों में कुल 34 लाख 48 हजार 807 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए ठगों ने दो किश्तों में 89 हजार 250 रुपए ‘मुनाफा’ बताकर वापस भी कर दिए। इससे पीड़ित का विश्वास और मजबूत हो गया।
बाद में जब वेद बघेल ने अपनी पूरी राशि और मुनाफा निकालने की मांग की, तो आरोपियों ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। उल्टा उन्होंने बैंक क्रेडिट स्कोर खराब होने का हवाला देकर और रकम जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। तभी उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
इसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच के बाद मंदिर हसौद थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस बैंक खातों और डिजिटल ट्रेल के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर मिलने वाले इन्वेस्टमेंट ऑफर्स से सावधान रहें।
